असम में बोले राहुल- मोदी जिन चोरों को बचा रहे हैं, उन्हीं की जेब से आएगा न्याय का पैसा

चीफ ब्यूरो (आसाम) :- अश्वनी दत्ता 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के बोकाखाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किए। इस दौरान न्याय स्कीम को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि इस योजना का पैसा उन्हीं चोरों की जेब से आएगा, जिसे मोदी जी बचा रहे हैं।राहुल गांधी ने कहा, 'एक तरफ हर बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये वाला चौकीदार का झूठ, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी का सच- हिन्दुस्तान के 20% सबसे गरीब लोगों को कांग्रेस पार्टी पांच साल तीन लाख 60 हजार रुपये गारंटी करके बैंक खाते में डाल के दे देगी।'इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर निशाना साधते हुए कहा, उनकी तरह उनका मैनिफेस्टो भी झूठ से भरा है। इसलिए इस घोषणापत्र नहीं ढकोसला पत्र कहा जाना चाहिए।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment