अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, महिला की मौत, दो घायल

शिव. क्षेत्र के निंबला सरहद में राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर गुरुवार तड़के अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। इससे इसमें सवार तीन जने घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल ले गए, जहां एक जने को मृत घोषित किया। पुलिस के अनुसार धोरीमन्ना तहसील के खूमें की बेरी निवासी तोगाराम, श्रीराम व हेमीदेवी कार में कोडियासर,फतेहगढ़ जा रहे थे। निंबला सरहद में सामने आ रहे अज्ञात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त होकर सड़क के किनारे गिर गई। अन्य वाहन चालको ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस कार्मिकों ने मौके पर पहुंच घायलों को कार से बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां हेमीदेवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। गंभीर घायल तोगाराम व श्रीराम का उपचार प्रारंभ किया।...
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment