मैनकाइंड फार्मा ने शहीद की पत्नी पत्नी को दिया ढाई लाख रुपये का चेक़

देवरिया - पुलवामा आतंकी  हमले में शहीद हुए सैनिक विजय मौर्या  की पत्नी विजयलक्ष्मी को शुक्रवार को मैनकाइंड फार्मा कंपनी की तरफ से 2 लाख 50हजार रूपये का चेक सौंपा गया, चेक देवरिया के जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर वरेश नागरथ जी के द्वारा प्रदान किया गया ,चेक मिलने पर शहीद के परिवार द्वारा आभार मैनकाइंड कम्पनी को व्यक्त किया गया ,वही उपस्थित डॉक्टर वरेश नागरथ जी ने कहा कि मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस वीर को हम सदैव याद रखेंगे, और हमेशा शहीद के परिवार के साथ हम सभी खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे इसके साथ मैनकाइंड फार्मा देवरिया के सभी दवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे गोरखपुर के सीनियर मैनेजर विनोद कुमार शर्मा एरिया मैनेजर राम नारायण वर्मा एमआर हरेंद्र जी सुनील यादव सत्येंद्र मनोज सिंह पवन दुबे शब्बीर खान अन्य मैनकाइंड कंपनियों के लोग शहीद के परिवार के साथ उपस्थित रहे--!
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment