कटरीना कैफ की पिछली फिल्म जीरो नाकामयाब रही हैं. अब कटरीना अपनी आने वाली फिल्म भारत को लेकर उत्साहित हैं. इस फिल्म को लेकर उन्होंने काफी बातचीत की है और इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पिछली फिल्म ज़ीरो के बारे में कहा है कि पहले उन्हें जिस तरह की कहानी सुनाई गई थी, बाद में वह फिल्म वैसी नहीं रह गई थी. कटरीना ने बताया कि पहली बार जब उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी थी. उस फिल्म की कहानी में कटरीना का डबल रोल था. यही नहीं शाहरुख़ खान का भी फिल्म में डबल रोल था. जो कि बाद में बदल दिया गया था. कटरीना का यह भी कहना था कि जब फिल्म का नाम कटरीना मेरी जान था. उस वक़्त उनके किरदार के पास काफी कुछ करने को था. बाद में कई बदलाव हुए थे. बता दें कि शाहरुख़ खान के साथ उनकी फिल्म ज़ीरो खास कामयाब नहीं हो पाई थी.कटरीना ने अपनी बातचीत में यह भी कहा है कि वह चाहती हैं कि दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसी कलाकारों के साथ आगे चल कर काम करें. साथ ही रणबीर कपूर से अपने ब्रेक अप के बारे में उनका कहना है कि वह नहीं चाहती हैं कि अब वह उस बारे में सोचें . कटरीना ने यह भी कहा है कि उनकी फिल्म सूर्यवंशी और सलमान खान की फिल्म को लेकर जो क्लैश की बातें हो रही हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि सलमान कुछ न कुछ रास्ता जरूर निकालेंगे.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 Comments:
Post a Comment