उत्तराखंड : पर्यटकों के लिए आज से खुला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रविवार से पर्यटकों के खुल गया है। ऐसे में शनिवार को सिर्फ चार लोगों ने ही ऑनलाइन बुकिंग कराई। ये बुकिंग्स भी बिजरानी रेंज की हैं। अन्य किसी भी जोन में बुकिंग नहीं हुई है।बिजरानी में सुबह-शाम 30-30, पाखरो में सुबह-शाम 10-10, ढेला में 15-15, झिरना में 30-30 पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग होती थी। यानी सुबह-शाम 85-85 (कुल 170) बुकिंग होती थीं  लेकिन शनिवार को चार लोगों ने ही ऑनलाइन बुकिंग कराई है। कॉर्बेट में तीन जोन में कर सकेंगे सफारी, जागेश्वर धाम में शुरू हुई ऑनलाइन पूजा बुकिंग कराने वाले चारों पर्यटक नैनीताल जिले के ही बताए जा रहे हैं। चारों ने सिर्फ बिजरानी जोन की बुकिंग कराई है, जिनमें एक पर्यटक ने सुबह और तीन पर्यटकों ने शाम की बुकिंग कराई है। वहीं अन्य तीनों झिरना, ढेला और पाखरो में किसी पर्यटक की बुकिंग नहीं हुई है।  कोरोना काल में ठप पड़ा पर्यटन उद्योग पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि उम्मीद है कि आने वाले समय में बुकिंग बढ़ेगी। रविवार को कोरोना संक्रमण को लेकर मिली गाइडलाइन के अनुरूप ही पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए भेजा जाएगा। जून में कॉर्बेट में पर्यटकों को बुकिंग नहीं मिल पाती थी। इसकी वजह से पर्यटक रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में जंगल सफारी करते थे। कोरोना काल के चलते पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप पड़ गया है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment