यूपी के सियासी महासंग्राम में अब केवल दो चरणों का चुनाव होना बाकी है और सूबे की बची हुईं 27 लोकसभा सीटों को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा के अलावा सपा-बसपा-आरएलडी महागठबंधन और कांग्रेस की मौजूदगी से यूपी का चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पद के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। 'मुंबई मिरर' को दिए गए एक इंटरव्यू में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार खुलकर प्रधानमंत्री पद के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती का समर्थन किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि वो देश के सर्वोच्च पद यानी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बसपा सुप्रीमो मायावती को देखना चाहते हैं और उन्हें इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम करने में खुशी होगी। अखिलेश यादव ने कहा, 'हमारी महत्वाकांक्षाएं कभी नहीं टकराती हैं। मैं उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं और वो मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं।' आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव इशारों-इशारों में मायावती का समर्थन करने की बात कहते रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

0 Comments:
Post a Comment