अखिलेश-मायावती पर अमित शाह ने बोला जोरदार हमला

सपा और बसपा पर जाति विशेष के लिए काम करने का आरोप लगाते हुये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि भाजपा सरकार ने ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र पर आगे बढ़ते हुए, किसी की जाति या धर्म पूछे बिना विकास कार्य किए हैं। बलरामपुर और श्रावस्ती की जनता को संबोधित करते हुये शाह ने कहा 'बुआ और भतीजा पूछते हैं कि मोदी जी ने क्या किया। हमें तो सिर्फ पांच साल हुये हैं, पर आपने 15 साल में क्या किया ? हम यहां जनता को हिसाब देने आये हैं। जातिवादी पार्टियों सपा, बसपा ने प्रदेश में 15 से 20 साल तक शासन किया। सपा सरकार में एक जाति का काम होता था और बसपा सरकार में दूसरी जाति का। भाजपा सरकार ने ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र पर आगे बढ़ते हुए, किसी की जाति या धर्म पूछे बिना विकास कार्य किए।' उन्होंने कहा 'कांग्रेस, सपा और बसपा के शासन में गरीब लोग पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा पाते थे । नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की जिसके तहत सिर्फ चार महीने में ही करीब 24.80 लाख लोगों का मुफ्त इलाज किया गया। यही वजह है कि गरीब व्यक्ति मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना करता है।’ उन्होंने कहा कि केंद्र में जब सोनिया-मनमोहन की सरकार थी तब बुआ, भतीजा उनका समर्थन करते थे। तब उप्र को तीन लाख तीस हजार करोड़ रूपये मिले। मोदी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने उप्र को 10 लाख 27 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा धनराशि दी ।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment