बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ इलाके में नहर में एक साथ मिले चार शवों की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है

रिपोटर (बिकानेर):- धनाराम 
पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी है, लेकिन अभी तक उसे कोई सफलता नहीं मिली है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. चार में से दो शवों के हाथ पैर बंधे हुए मिले हैं, जबकि एक मुंह में पत्थर ठूंसा हुआ है. शव पुराने के होने कारण काफी क्षत विक्षत हो चुके हैं. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा रखा है.

जानकारी के अनुसार शव शुक्रवार को छत्तरगढ़ थाना इलाके में मिले थे. शुक्रवार को लोगों को 465 RD नहर में कुछ शव तैरते हुए दिखाई दिए थे. इस पर उन्होंने पुलिस का सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो नहर में एक-दो नहीं बल्कि चार शव तैर रहे थे. पुलिस ने काफी मशक्कत कर शवों को नहर से बाहर निकलवाया. शव पुराने होने के कारण क्षत-विक्षत हो चुके थे. इनमें से दो शवों के हाथ व पैर कपड़े से बंधे हुए है. जबकि एक शव के मुंह में पत्थर दबा हुआ है.


पुलिस के अनुसार शव संभवतया हरियाणा या पंजाब के हो सकते हैं. मौके पर एफएसएल की टीम को भी भेजा गया. दो शवों के हाथ-पैर बंधे होने के कारण जताई जा रही है कि संभवतया उनकी हत्या कर नहर में फेंका गया है. पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी हुई है.
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment