मालवा में बोले राहुल- हम मोदीजी को प्यार से हराएंगे

मध्य प्रदेश के बाकी इलाकों का चुनावी दौरा पूरा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मालवा के तूफानी दौरे पर हैं। मालवा में चुनाव के आख़िरी चरण 19 मई को मतदान है। आज उन्होंने शुजालपुर से अपना दौरा शुरू किया। राहुल ने जनता से 22 लाख युवाओं को रोज़गार और न्याय योजना के तहत 5 करोड़ो लोगों को 72 हज़ार रुपए देने का वादा दोहराया। राहुल गांधी ने चौकीदार के नारे से अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा इस चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है।हम नफरत की राजनीति नहीं करते। मोदीजी को हम नफरत के बजाए प्यार से हराएंगे। पांच साल पहले मोदी अच्छे नारे के साथ आये थे अब उनके भाषण से ये नारा गायब है।रोज़गार के नाम पर वो चुप हैं। विचारधारा और कर्ज़माफ़ी की बात करते हुए राहुल बोले विधानसभा चुनाव के दौरान हमारी घोषणा पर मोदी और शिवराज पूछते थे कि कर्ज़माफी के लिए पैसा कहां से आएगा। वादे के मुताबिक़ हमने दो दिन में कर्ज़ माफ़ कर दिया। हम प्यार की राजनीति करते हैं। हमने तो शिवराजजी के परिवार का भी कर्ज़ माफ़ कर दिया। कांग्रेस नफरत की राजनीति नहीं करती। मैं नफरत के बजाए झप्पी लेता हूं।

Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment