रिपोटर (बाड़मेर):- धना राम प्रजापती
आजसिणधरीमैंविंभिन्नसंगठनोंकेप्रतिनिधियों द्वारा थानागाजी अलवर गैंग रेप प्रकरण, तहसील शिव जिला बाड़मेर में गठित दुष्कर्म प्रकरण, जोधपुर के चिड़वाई गांव में गिरधर राम हत्याकांड जैसी घट रही घटनाओं में पीड़ित पक्ष को यथासंभव त्वरित न्याय दिलाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई और इन मामलों में अपराधियों को शह देने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने के संदर्भ में आज सिणधरी तहसील के मुख्य स्थल पर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया...!!
ये अपराध कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर करती है..
अगर सरकार इसी तरह कुम्भकर्ण की नींद सोती रही तो सर्वसमाज द्वारा उग्र आंदोलन होगा जिसका खामियाजा गहलोत सरकार को भुगतना पड़ेगा..!!
आजसिणधरीमैंविंभिन्नसंगठनोंकेप्रतिनिधियों द्वारा थानागाजी अलवर गैंग रेप प्रकरण, तहसील शिव जिला बाड़मेर में गठित दुष्कर्म प्रकरण, जोधपुर के चिड़वाई गांव में गिरधर राम हत्याकांड जैसी घट रही घटनाओं में पीड़ित पक्ष को यथासंभव त्वरित न्याय दिलाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई और इन मामलों में अपराधियों को शह देने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने के संदर्भ में आज सिणधरी तहसील के मुख्य स्थल पर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया...!!
ये अपराध कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर करती है..
अगर सरकार इसी तरह कुम्भकर्ण की नींद सोती रही तो सर्वसमाज द्वारा उग्र आंदोलन होगा जिसका खामियाजा गहलोत सरकार को भुगतना पड़ेगा..!!
0 Comments:
Post a Comment