महाराष्ट्र में जल संकट / 50 फीट गहरी बावड़ी से 100 मिनट में एक घड़ा पानी जुटा रही महिलाएं

जांभली तांडा गांव से करीब दो किमी दूर एक बावड़ी है। यह करीब 50 फीट गहरी है। इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी रिसता है। लोग जान जोखिम में डालकर बावड़ी में उतरते हैं और परिवार की प्यास बुझाने के लिए एक-एक घड़ा भरते हैं। महिलाएं बताती हैं कि एक घड़ा भरने में करीब 90 से 100 मिनट लग जाते हैं
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment