राजस्थान सर्वशक्ति दल द्वारा बिजली के बिल को लेकर आज सभी बिजली ऑफिस में फ्लेक्स एवम रेड पट्टी बाँधी गयी

अभिव्यक्ति न्यूज़ : राजस्थान 
राज्यसरकार द्वारा बिजली के बिल 3माह का एक साथ जमा करने और नही करने पे कनेक्शन काटने के निर्णय का पुरजोर विरोध में आज जनता एवम सर्वशक्ति दल द्वारा सभी बिजली ऑफिस में फ्लेक्स एवम रेड पट्टी बाँधी गयी जनता के पूर्ण सहयोग से विभिन जगहों पे पदाधिकारियो ने रेड पट्टी बांध कर सरकार एवम सभी बिजली विभाग के अफसरों को चेताया गया है।यदि सरकार इन 3 माह के बिलों का भुगतान आगे नही बढ़ाती है तो जनता एवम सर्वशक्ति दल इस आंदोलन को तीव्र करके धरना प्रदर्सन के लिए सड़कों पे आएगा।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment