अमर शहीद, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा संघर्ष व बलिदान की प्रतिमूर्ति "श्रीदेव सुमन जी" की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।

भारत के स्वाधीनता समर के एक वीर सैनिक ,टिहरी  के मुक्तिनायक हिमालय गौरव  श्रीदेव सुमन के जन्मशताब्दी वर्ष  में इस श्रेष्ठ क्रांतिकारी,शिक्षक,पत्रकार, आन्दोलनकर्ता और जनसरोकारों के लिए प्राणों की  बाजी लगाने वाले अमर शहीद  को भारत सरकार और उत्तराखंड की सरकार क्या वह सम्मान दे सकेगी जिसके लिए सुमन स्वयं सबसे बड़े पात्र थे..देश की संसद के अंदर  किसी जनप्रतिनिधि द्वारा अथवा राज्य विधानसभा में वहाँ की सरकार इस उपेक्षित महानायक पर कुछ सोचा जाएगा..
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment