15/6/2020 को नारायण बगड चोपता मोटर मार्ग के बिजोरागाड नामक स्थान में सड़क चौडीकरण का कार्य चल रहा था इतने में अचानक पहाड़ी से मलवा आने से दो लोग लगभग दो सो मीटर खाई में गिर गये

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

आज 15/6/2020 को नारायण बगड चोपता मोटर मार्ग के बिजोरागाड  नामक स्थान में सड़क चौडीकरण का कार्य चल रहा था इतने में अचानक पहाड़ी से मलवा आने से दो लोग लगभग दो सो मीटर खाई में गिर गये जिसमें नरेश कुमार ग्राम डुंगरी उम्र 44वर्ष घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे रेफर कर दिया गया तथा मयंक सिंह(मुन्ना) पुत्र अर्जुन सिंह ग्राम चोपता उम्र 28वर्ष  की मृत्यु हो गई ।भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।इस सड़क पर और हादसा न हो तथा सड़क चौडीकरण भी सही ढंग से हो इस सम्बन्ध में मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी महोदय थराली श्री के  एस नेगी  जी नायब तहसीलदार महोदय नारायण बगड, PMGSY  के अधिकारी पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय लोगों से वार्ता की गईं ।जिसमें उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया कि जनहित में सुबह से साढे नौ बजे तक तथा दोपहर एक बजे से तीन बजे तक इस सड़क पर आम जनता हेतु यातायात सुचारू रखा जाय तथा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक तथा शाम तीन बजे से सात बजे तक सड़क निर्माण हेतु यातायात बन्द रखा जाय जिस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी महोदय ने अपनी सहमति दी ।प्रतिनिधि मंडल में दलीपसिह नेगी जिला मंत्री चमोली, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष दरवान सिंह गुसांईं, ग्राम प्रधान पन्ती रमेश गुसांईं, प्रधान डांगतौली सुरेन्द्र धनेत्रा,बरिष्ठ काग्रेसी नेता राजेन्द्र सिंह नेगी,,(काका), सन्तोष नेगी, भाजपा नेता हरेन्द्र सिंह बुटोला, जयबीर बुटोला, मण्डल उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सती, दर्शन नेगी, आदि उपस्थित रहें ।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment