नई टिहरी, 17 जून (सूचना):गत दिवस देर सायें जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने निर्माणाधीन डोबरा चांठी पुल का निरीक्षण किया।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड

नई टिहरी, 17 जून (सूचना):गत दिवस देर सायें  जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने निर्माणाधीन डोबरा चांठी पुल का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बचे हुए/अवशेष छोटे-मोठे कार्यों को समय से पूरा करने के लिए गति लाने के साथ हीं निर्माण कार्यो में लगे श्रमिकों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाए।  इस अवसर पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि पुल निर्माण से संबंधित मास्टिक के अलावा अन्य सभी मुख्य कार्य  पूरे हो चुके हैं। कहा कि पुल निर्माण के बचे हुए अवशेष कार्यो को सितंबर के अंतिम  सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस हेतु अतिरिक्त श्रमिको को निर्माण स्थल पर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की गति धीमी होने का कारण श्रमिकों का कोरोना के दौरान अपने घर चला जाना है। श्रमिको के आते ही निर्माण कार्यो में गति आ जाएगी। 
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment