भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन द्वारा छात्र हितों की प्रमुख मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी डीएवी पीजी कॉलेज गेट पर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए सांकेतिक धरना दिया

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 




भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन द्वारा छात्र हितों की प्रमुख मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी डीएवी पीजी कॉलेज गेट पर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए सांकेतिक धरना दिया और गलवान घाटी में हुई हिसंक झड़प जिसमें देश के 20 सैनिकों ने शहादत दी। इस घटनाक्रम के खिलाफ एनएसयूआई ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस्तीफे की मांग करी।भारतीय सेना व चीनी सेना के बीच सोमवार रात लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के लिए भारतीय रक्षा मंत्री व केंद्र सरकार जिम्मेदार है। जिस प्रकार से मई में पहली बार भारतीय सेना व चीनी सेना के बीच पहली बार झड़प हुए उसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद भी देश के रक्षा मंत्री केंद्र कि मोदी सरकार के उपलब्धियां गिनाने के लिए वर्चुअल रैली में व्यस्त थे। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चल रहे विवाद को प्राथमिकता से नहीं लिया जिसके चलते आज हमारे 20 वीर सैनिकों को बलिदान देना पड़ा। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर क्या स्थिति इस बात को लेकर भी रक्षा मंत्रालय द्वारा कभी भी स्पष्ट जानकारी देश की जनता के सामने नहीं रखी गई, भारतीय सेना के जवान राजनीति कि भेंट चढ़ने के लिए नहीं है बल्कि देश का गौरव हैं। इस घटना के लिए पूर्णतः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्र सरकार जिम्मेदार है और एनएसयूआई रक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग करती है। एनएसयूआई वीरगति प्राप्त सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
इस मौके पर उदित थपलियाल,वाशु शर्मा,प्रकाश नेगी,उत्कर्ष,रौशन,जोयल आदि थे।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment