रुद्रपुर समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल- आज दिनांक 27 जून 2020 को जिला कार्यकारिणी उधम सिंह नगर द्वारा हेलन केलर जयंती मनाई गई

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार (कुमाऊं)


रुद्रपुर समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल- आज दिनांक 27 जून 2020 को जिला कार्यकारिणी उधम सिंह नगर द्वारा  हेलन केलर जयंती मनाई गई  l राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  एवं उत्तराखंड प्रभारी श्री राम मिश्रा जी और प्रांतीय मंत्री श्री ललित पंत जी के निर्देशानुसार  हेलन केलर जयंती   मनाने व जागरूकता का कार्यक्रम किया गया   यह कार्यक्रम   सक्षम जिला अध्यक्ष एवं मुख्य ट्रस्टी अनमोल फाउंडेशन मीनाक्षी चौहान जी द्वारा बताया गया हेलन केलर का जन्म 27 जून 1880 को  टस कोवियम अलबामा संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ इनके पिता   आर्थ र केल र और मां केटऐडम्स थी  हेलन बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल करने वाली दुनिया की पहली  अंध बधिर डे फ व्यक्ति थी वह अमेरिकी लेखक व्याख्याता और राजनीतिक कार्यकर्ता थी वह आशावादी और आदर्शवादी थी l हेलन का जन्म देखने और सुनने की क्षमता के साथ हुआ लेकिन 19 महीने की उम्र में  तेज ज्वर के कारण अपनी दृष्टि और श्रवण की क्षमता खो दी थी 18 सो 86 में उनकी मां को लोरा ब्रज मैन के बारे में जानने की प्रेरणा मिली 18 94 में न्यूयॉर्क में राइट ह्यूमन स्कूल फॉर डेफ में शामिल हुए 1896 मैं कैंब्रिज स्कूल फॉर यंग लेडीज में शामिल हुई 24 वर्ष की उम्र में 18 94 में उसने अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की l 1 June  1968 में उनकी मृत्यु हो गई  l आज भी  उनकी प्रतिमा व पर लिखा उद्धरण  इस प्रकार है "दुनिया की सबसे अच्छी और खूबसूरत चीजों को कभी देखा या छुआ नहीं जा सकता उन्हें दिल से महसूस किया जाना चाहिए  "l इस कार्यक्रम में प्रांतीय मंत्री श्री ललित पंत जी प्रांत अनुसंधान प्रमुख डॉक्टर सिद्धार्थ पोखरियाल जी प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा जी सक्षम सह प्रांत अनुसंधान प्रमुख सतीश कुमार चौहान सक्षम जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत सिंह जिला सचिव श्री कृष्ण पाल सिंह  महिला प्रमुख श्रीमती शांति देवी हिना शर्मा  मेराज आलम जी    और तमाम सक्षम  बंधु पदाधिकारी उपस्थित रहे


Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment