चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष के बयान का विरोध किया

अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड

चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष के बयान का विरोध किया ह,  जिसमें उन्होंने 1 जुलाई से यात्रा शुरू करने की मांग की ह। महापंचायत ने कहा कि शिवप्रसाद मुंबई सरकार द्वारा नामित दर्जा धारी हैं। इसलिए वह चार धामों के  तीर्थ पुरोहितों एवं हकूहकूक धारियों की ओर से अपनी राय व्यक्त नहीं कर सकते हैं।
 प्रेस को जारी बयान में महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल ने कहा कि महापंचायत किसी भी तरह के आदेश को मानने के लिए बाध्य नहीं है । उन्होंने कहा कि महापंचायत से जुड़ी हुई सभी पंचायत एवं समितियां जब तक कोरोना संक्रमण की स्थिति से उबर नहीं जाते हैं तब तक किसी भी तरह की यात्रा का संचालन किया जाने के पक्ष में नहीं है । उन्होंने कहा कि एक और कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहे हैं और दूसरी ओर सरकार को देवस्थानम बोर्ड यात्रा शुरू करने की बात कह रहा है । विकास परिषद की उपाध्यक्ष शिव प्रसाद प्रसाद मंगाई के उस बयान का पुरजोर विरोध करते हैं, जिसमें उन्होंने कहा 1 जुलाई से चार धाम की यात्रा शुरू की जानी चाहिए ।कहा कि सरकार द्वारा नामित दर्जा धारी है ,इसलिए सरकार की ही पक्ष की बात करेंगे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment