नैनीताल आज दिनांक 29 6 2020 अन्य शिव सैनिकों द्वारा एक बैठक रखी गई

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार  (कुमाऊँ)

नैनीताल आज दिनांक 29  6 2020 अन्य शिव सैनिकों द्वारा एक बैठक रखी गई जिसमें नगर अध्यक्ष मुन्नालाल व जिला उप प्रमुख  प्रकाश चंद्र शिवसेना द्वारा सरकार के पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चर्चा हुई जिसमें कई शिवसैनिक द्वारा सरकार के  बढ़ाएं गए दामों को लेकर नाराजगी जताई  गई जिससे सरकार के इस अहम फैसले से आम जनता अन्य टैक्सी चालकों इस कोरोना महामारी में ऐसी महंगाई को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा जिससे इस महामारी में काम की बड़ी दिक्कत हो रही जिससे अन्य सभी टैक्सी चालकों को काम करने में  दिक्कत हो रही है जिससे सभी शिव सैनिकों द्वारा निर्णय लिया गया अगर सरकार द्वारा यूं ही अपनी मनमानी की गई तो सभी शिवसैनिक आंदोलन में उतर आएंगे 
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment