पूर्व मंत्री ने पत्र में चेतावनी देते हुए कहा कि इस पत्र को उनके इस पत्र को उनके धरने की पूर्व सूचना

अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड

पूर्व मंत्री ने पत्र में चेतावनी देते हुए कहा कि इस पत्र को उनके इस पत्र को उनके धरने की पूर्व सूचना समझा जाए, यदि एक महीने के भीतर इन मोटर मार्गों सहित मोटर पुलों पर पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो वे जिला कलैक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे।रुद्रप्रयाग। पूर्व कैबिनेट मंत्री मातवर सिंह कण्डारी ने अपने कार्य काल में स्वीकृत विकास कार्यों का अब तक धरातल पर न उतरने से नाराज होकर डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है, डीएम को लिखे पत्र में उन्होंने लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग पर आरोप लगाते हुये कहा कि सिचाई मंत्री रहते हुए उनके द्वारा रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में कई सड़के स्वीकृत करवायी गयी लेकिन आज तक उनका कार्य शुरु नहीं किया गया, जिसके कारण कई गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। आपको बतादें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री रूद्रप्रयाग से पूर्व में विधायक रह चुके हैं, मंत्री मातबर सिहं कंडारी का कहना है कि उनके द्वारा स्वीकृत मोटर मार्गों को ठण्डे बस्तें में डाल दिया गया है, पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि कि सिचांई मंत्री रहते पूर्व उनके द्वारा स्वीकृत मोटर मार्गों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक शुरु न करना जनता के साथ अन्याय है जिसे अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा। डीएम रूद्रप्रयाग को लिखे पत्र में उन्होंने अपने कार्यकाल में स्वीकृत सारी- विजराकोट, दानकोट-अरखुंड, पाल्ली-सिद्धसौड़, कुमड़ी- बुडोली, उछोला- मथ्था गांव, गैठाणा-भितौली-सिरवाड़ी, जवाड़ी- काला पहाड़, सेमलता-डुंगरा- सतनी, पंय्याताल-त्यूंखर, खांकरा-पौड़ीखाल बीरों-च्वींथ-चिनग्वाड़, खैड़ी- घंडियाल्का सहित लगभग दो दर्जनभर मोटर मार्ग को स्वीकृति व धन उपलब्ध कराया था। इसके अलावा उनके द्वारा कोठगी मे घोलतीर मोटर पुल व घंघासू -डांगीखोड़ मोटर मार्ग पर नौगाड़ बरकंडी गदेरे मे मोटर पुल हेतु धन उपलब्ध कराया गया था लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा इनपर कार्य नहीं किया गया।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment