उत्तराखण्ड के लिए गौरवशालीपल 3 युवा पिथौरागढ़से सेनामें आफिसर बने दो सगेभाई योने एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक

 रिपोर्टर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)


कोरोना का असर इस बार आईएमए की पासिंग आउट परेड पर साफतौर से देखा गया।IMA की पासिंग आउट परेड इस बार बेहद ही सादगी में संपन्न हुई। इस बार पीपिंग सेरेमनी में परिजनों की जगह ऑफिसर्स ने जांबाज अधिकारियों के रैंक सजाए। देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 31 जांबाज सेना में अधिकारी बनें। इन अधिकारियों में पिथौरागढ़ 3अधिकारी सामिल हुए है, तथा दो ऐसे भी भाई शामिल हैं, जो एक-साथ पले-बढ़े और एक साथ ही आईएमए में दाखिल भी हुए।

पिथौरागढ़ के बड़ोली गांव के सुमित भट्ट लेफ्टिनेंट बन गए है, सुमित के पिता मनोहर भट्ट 23 राजपूत रेजीमेंट से लांसनायक के पद से रिटायर हुए है।


जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर  स्थित गांव महरखोला के रोहित सिंह वाल्दिया और विकास सिंह वाल्दिया भी एक साथ भारतीय सेना में शामिल हुए इनके पिता रंजीत सिंह वाल्दिया सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए है। रोहित ने 12वीं पास करने के बाद एनडीए के जरिए आईएमए में दाखिल हुए। वहीं, विकास सीडीएस के जरिए आईएमए में दाखिल हुए।  रोहित और विकास ने कहा कि कोरोना संकट के चलते परिजन इस बार पीपिंग सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को रैंक सजाकर खुशी को आपस में बांटा है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment