करोना महामारी के मद्देनजर राजकीय इंटर कॉलेज नाचनी में आज 3 महीने बाद जीव विज्ञान का पेपर हुआ

रिपोटर : त्रिभुवन जोशी  (पिथौरागड़ मैन बाजार)

करोना महामारी के मद्देनजर राजकीय इंटर कॉलेज नाचनी में आज 3 महीने बाद जीव विज्ञान कॉ पेपर हुआ जिसमें लगभग 13 बालक और बालिकाओं ने भाग किया , स्कूल के प्रधानाचार्य जीआर आर्य जी ने बताया पेपर शुरू होने से पहले बच्चों को सैनिटाइज किया गया बच्चों को मास्क भी दिये गये , पेपर काफी शांतिपूर्ण और बच्चों ने काफी अच्छा उत्साह के साथ पेपर को सफल कराने की के साथ सभी का धन्यवाद दिया आज के पहले दिन लगभग 5 शिक्षक तथा दो कर्मचारी उपस्थित रहे
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment