अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड
देहरादून। महामारी के वक्त एक संवेदनशील-स्वंयसेवी कोरोनावारियर्स की भूमिका निभाते हुए पिछले दो माह से सक्रिय सुविख्यात समाजसेवी व् उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री श्री सतपाल जी महाराज का पुरा परिवार इस संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। ईश्वर भी शायद उन्हीं की परीक्षा लेता है जो सच्चे मन से सेवा का भाव रखते हैं।

पिछले दो माह से महाराज जी का पुरा परिवार उनके द्वारा स्थापित “मानव उत्थान सेवा समिति” एक ओर अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल से लेकर पुरे देश में गरीब परिवारों की अन्नसेवा में जुटा हुआ है। वहीं हरिद्वार स्थित ” श्री प्रेमनगर-आश्रम” में उत्तराखंड वापस आ रहे प्रवासी भाई -बहनों की रहने व भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली हुई है। श्री महाराज जी ने P.M.CARES FUND में 21 लाख एंव चारधाम बोर्ड में 5 लाख की सहायता राशी देकर एक संवेदनशील जनसेवक होने का सच्चा धर्म निभाया।
महामारी के दौरान जनता के बीच सक्रिय रहने से महाराज जी सहित पूरे परिवार के संक्रमण की चपेट में आने से पूरा उतराखंड चिंतित है। ऐसे वक्त में जनता को अपने हाल पर छोडकर घरों में आराम फरमा रहे कुछ चुने हुए जनप्रतिनिधि भी महाराज जी के कार्यों से प्रेरित होकर सभी सावधानीयां बरतते हुए घरों से बाहर निकलें -जिससे खुद को नेतृत्वविहीन महसूस कर रही जनता निराशाजनक वातावरण से बाहर निकल सके।
0 Comments:
Post a Comment