हेलेन केलर जयंती समारोह

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार  (कुमाऊँ)
  नैनीताल  समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल *सक्षम* जिला इकाई *नैनीताल* द्वारा  आज दिनांक 27 जून 2020 को सायं 5 बजे एक ई बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कीy अध्यक्षता श्री सुरेश कपिल जिला अध्यक्ष नैनीताल द्वारा की गई ।  बैठक का शुभारंभ प्रांतीय मंत्री श्री ललित पंत जी द्वारा संगठनात्मक सूत्र पढ़कर किया गया । श्री पंत जी ने हेलन केलर के जीवन वृतांत का उल्लेख करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत क्रीड़ा प्रमुख श्री भुवन गुणवंत ने हेलेन केलर के बारे में बताया कि उनका जन्म एक सामान्य बालिका के रूप में ही हुआ परंतु जब उनकी आयु महज 19 महीने की थी तो एक तेज बुखार के कारण उन्होंने अपनी सुनने और देखने की क्षमता को खो दिया था । लेकिन एक सफल प्रशिक्षण के कारण उन्होंने अपने जीवन में चमत्कारिक सफलता हासिल की। हेलन केलर ने अमेरिका और दुनिया भर के श्रमिकों और महिलाओं के मताधिकार, श्रम अधिकार, समाजवाद एवं कट्टरपंथी शक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया । हेलन केलर द्वारा लिखी गई पुस्तक *_स्टोरी ऑफ माय लाइफ_* ने उनको एक महान उपलब्धि दिलवाई । हेलन केलर मानना था कि जीवन में यदि संघर्ष किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं रह जाता है। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत जी एवं प्रांत एडवोकेसी प्रमुख श्री वीरेन्द्र शर्मा जी ने भी हेलेन केलर की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि इंसान की जिंदगी में चाहे कैसी ही विषम परिस्थिति आ जाएं हार नहीं माननी चाहिए यदि दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ किसी भी कार्य को करने की ठान ली जाए तो सफलता एक दिन कदम अवश्य चूमती है । इस बैठक में जिला महामंत्री  किशन उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष कंचन कश्यप , कुष्ठबाधित प्रकोष्ठ प्रमुख जया भंडारी , गिरीश चंद्र बिनवाल, सुमन कश्यप, गौतम तिवारी जी सहित सभी दायित्व धारी मौजूद रहे। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ समाज के सोशित, निराश्रित , अक्षम एवं दिव्यांग व्यक्तियों  के उत्थान हेतू कार्य करने के लिए अपने प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक का समापन सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा शांति पाठ  पड़कर किया गया।



Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment