देवप्रयाग: उत्तराखंड के देवप्रयाग में थाना पुलिस ने बिना पास के यूपी के मथुरा आकर बदरीनाथ जा रहे पांच लोगों को पकड़ लिया।

अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड।                                देवप्रयाग: उत्तराखंड के देवप्रयाग में थाना पुलिस ने बिना पास के यूपी के मथुरा आकर बदरीनाथ जा रहे पांच लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज करते हुए वाहन सीज कर दिया। ये लोग देहरादून का पास बनवाकर बदरीनाथ जाने की फिराक में थे। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने मीडिया को बताया कि सोमवार देर शाम तहसील चौक में पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एसआई विपिन कुमार ने ऋषिकेश की ओर से आ रही एक इनोवा कार को रोक कर सवारों से पूछताछ की। कार में सवार लोगों ने बताया कि वह मथुरा आए हैं और बदरीनाथ जा रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें पास दिखाने को कहा गया तो वह टालमटोल करने लगे। पुलिस के सख्ती दिखाने पर कार सवार लोगों ने मथुरा सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से बनाया गया पास दिखाया गया, जो देहरादून के लिए बना था।

हैरानी की बात है कि वह लोग देहरारादून गए ही नहीं थे। बहरहाल पुलिस ने चोरी छिपे बिना पास व बिना मास्क के बदरीनाथ जाने के प्रयास मे पांचो लोगों पर आपदा प्रबंधन व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन सीज कर लिया। जिनके खिलाफ केस दर्ज किया है उनमें शशिकांत पुत्र विजेंद्र सिंह आजमाबाद, रितेश बंसल पुत्र त्रिलोक चन्द जमुना विहार कालोनी रानी की मंडी, लवलेश अग्रवाल पुत्र रामकृष्ण जैनगली चौकबाजार, कृष्ण शरण अग्रवाल पुत्र जगदीश शरण गौ घाट लाल दरवाजा, रितेश अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र मोहन कुंज सभी जिला मथुरा उ.प्र. शामिल हैं। वाहन सीज करने के बाद पांचों लोगों को जमानत पर छोड़ दिया गया।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment