अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड।
लालकुआं पहुंचे नए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने अपना चार्ज संभाल लिया इस दौरान उन्होंने कानुन व्यवस्था को ठीक रखने और लॉकडाउन का पालन करने को कहा साथ ही जनता को कोई भी समस्याएं हो वह सीधे मुझसे आकर अपनी समस्या बता सकता है बलजीत सिंह भाकुनी नी पहले एसआई भर्ती के 8990 बेच के हैं उसके बाद 2008/09 मैं स्पेक्टर बने और कई कोतवाली में तैनाती हुई जिसमें मुख्य रूप से सितारगंज मल्लीताल रामनगर मैं इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवा दी फिर कुछ समय बाद वह 2020 में सी0 ओ0 बने जिसके बाद जिले के एसएसपी द्वारा इनका ट्रांसपर लालकुआं किया गया उन्होंने अपना पहला कार्यभार लालकुआं क्षेत्राधिकारी के रूप में संभाल लिया अब लालकुआं शहर की कानून व्यवस्था इनके जिम्मे है । अभी तक लोकडाउन के मध्य नजर दो सीओ के ट्रांसफर हो चुके है । देखना होगा लाल कुआं नैनीताल जिला अभी तक रेड जोन में है कैसे सोशल डिस्टेंस का पालन करवाएंगे ।

लालकुआं उसके आसपास नशे के कारोबारियों की सूचना दें जिससे नशे की रोकथाम हो सके बलजीत सिंह भाकुनी सी ओ लालकुआं ।
0 Comments:
Post a Comment