भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्‍यतिथि पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि अखण्ड भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करनेवाले, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि  को पूरे देश में बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था इसलिए उन्होंने सत्ता का त्याग कर देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्हीं के प्रयासों से ही आज पश्चिम बंगाल और कश्मीर भारत के अभिन्न अंग हैं।
इस अवसर पर हरपाल सिंह राणा, भट्टोंवाला कि ग्राम प्रधान दीपा राणा, मोहन सिंह, बी पी सिंह, विधानसभा अध्यक्ष जी के विशेष कार्य अधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी, राजेश थपलियाल आदि लोग उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment