ऋषिकेश : लॉक डाउन नियमों का पालन न करने पर होटल स्वामी और पर्यटकों पर टिहरी पुलिस ने केस दर्ज किया

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 
ऋषिकेश : लॉक डाउन नियमों का पालन न करने पर होटल स्वामी और पर्यटकों पर टिहरी पुलिस ने केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम दिल्ली को रहने वाले 2 युवक ओर 3 युवतियां लक्ष्मण झूला चौक पर घूम रहे थे। प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती को के पूछने पर पता चला कि वे लक्ष्मण झूला में होटल लक्ष्मण ग्रैंड में ठहरे हुए हैं।सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार बाहरी राज्यों विशेषकर रेड जोन से आये पर्यटकों को होटल में आने पर कोरेंटीईन रहना जरूरी है। आदेश का अनुपालन न करने पर सभी 5 पर्यटकों ओर होटल मालिक के क् खिलाफ 188 IPC, 51 B आपदा प्रबन्धन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत केस पंजीकृत किया गया है।प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी होटल स्वामियों को सचेत किया है कि उनके होटल में आने वाले यात्री बिना कोरेंटीईन अवधि पूर्ण किये होटल से बाहर सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment