भारतीय स्टेट बैंक घुत्तू में एटीएम सेवा को जनहित सुविधाओं को माध्यनजर रखते हुए पूर्व की भांति सुचारू रूप से शाखा प्रबन्धक महोदय के द्वारा चालू कर दिया गया है

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 


आज दिनांक 10/06/2020 को भारतीय स्टेट बैंक घुत्तू में एटीएम सेवा को जनहित सुविधाओं को माध्यनजर रखते हुए पूर्व  की भांति सुचारू रूप से शाखा प्रबन्धक महोदय के द्वारा चालू  कर दिया गया है , जैसे कि विदित है कि एटीएम विगत 1/2 माहा से बन्द पड़ रखा था जिस वजह से बैंक उपभोक्ताओं  को  काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था , बैंक में लेन देन कार्य हेतु लम्बी , लम्बी , लाइन लगानी पड़ रही थी , इसी सन्दर्भ में हमारी समिति के द्वारा दिनांक 7/06/2020 को उक्त सेवाओं को तत्काल वाहल करने के लिए एक प्रपत्र दिया गया था , जिसका की शाखा प्रबन्धक महोदय  भारतीय स्टेट बैंक घुत्तू के द्वारा  तत्काल कार्यवाही करते हुए संज्ञान लिया गया , जिसके  लिए परिवर्तन    भिलंगना युवा  सामाजिक संघठन शाखा प्रबन्धक महोदय का  ह्रदय से आभार व्यक्त करता   है ,  ओर भविष्य में आपसे उम्मीद करते हैं कि बैंक उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की  असुविधाओं का सामना न करना पड़े  , जिसके लिए समिति आपसे सहयोग की अापेक्षा करती  है । 
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment