रिपोटर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)
बजरंग दल द्वारा सोर घाटी पिथौरागढ़ के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक चंडाक के पर्यावरण पार्क में साफ सफाई की गई। जिसमे 20 कट्टे कूड़ा इकठ्ठा करके उसका निस्पादन किया गया। एवं पार्क में स्थित बैठक स्थल में पैंट करके उसको पुनर्जीवित किया। तथा बजरंग दल के सभी सदस्यों द्वारा समय समय पर पार्क के रखरखाव एवं सफाई करते रहने का संकल्प लिया गया।
बजरंग दल के जिला संयोजक श्रीमान *सोनम पांडे* जी का कहना है कि देश के स्वच्छता अभियान अपने चरम पर है, लोग कूड़े का निस्पादन करने के लिए जागरूक हो रहे है। तथा कुछ लोग अभी ऐसे भी है, जो धड़ल्ले से पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी कर रहे है।
साथ ही जिला सुरक्षा प्रमुख *सुरेश बजरंगी* और छात्र संघ उपाध्यक्षा *पूनम महर* ने बताया कि सफाई अभियान प्रातः 5:30 से 10 बजे तक चला, जिसमे 20 कट्टे कूड़ा निकाल कर उसको निस्पादित किया गया, और ये भी कहा कि समय समय पर संगठन द्वारा वहा जाकर लोगो से गंदगी ना फैलाने की अपील की जाएगी।
सफाई अभियान में बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला संयोजक सोनम पांडे, जिला सुरक्षा प्रमुख सुरेश बजरंगी, संजय सिंह असवाल, पवन नाथ, पूनम महर, नगर संयोजक आदित्य सौन, धीरू वर्मा, रीना शर्मा, विनीत पाठक, कविता कठायत, किरन,पंकज पंगरिया,भूपेंद्र महर,राकेश कुमार,राजू फरमाल,दिनेश ,गोपाल धामी,राजेन्द्र प्रसाद, जगदीश ,विनय किशोर, चंद्रशेखर पांडे, मनोज सामंत, महेश जोशी समेत बजरंग दल के कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बजरंग दल द्वारा सोर घाटी पिथौरागढ़ के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक चंडाक के पर्यावरण पार्क में साफ सफाई की गई। जिसमे 20 कट्टे कूड़ा इकठ्ठा करके उसका निस्पादन किया गया। एवं पार्क में स्थित बैठक स्थल में पैंट करके उसको पुनर्जीवित किया। तथा बजरंग दल के सभी सदस्यों द्वारा समय समय पर पार्क के रखरखाव एवं सफाई करते रहने का संकल्प लिया गया।
बजरंग दल के जिला संयोजक श्रीमान *सोनम पांडे* जी का कहना है कि देश के स्वच्छता अभियान अपने चरम पर है, लोग कूड़े का निस्पादन करने के लिए जागरूक हो रहे है। तथा कुछ लोग अभी ऐसे भी है, जो धड़ल्ले से पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी कर रहे है।
साथ ही जिला सुरक्षा प्रमुख *सुरेश बजरंगी* और छात्र संघ उपाध्यक्षा *पूनम महर* ने बताया कि सफाई अभियान प्रातः 5:30 से 10 बजे तक चला, जिसमे 20 कट्टे कूड़ा निकाल कर उसको निस्पादित किया गया, और ये भी कहा कि समय समय पर संगठन द्वारा वहा जाकर लोगो से गंदगी ना फैलाने की अपील की जाएगी।
सफाई अभियान में बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला संयोजक सोनम पांडे, जिला सुरक्षा प्रमुख सुरेश बजरंगी, संजय सिंह असवाल, पवन नाथ, पूनम महर, नगर संयोजक आदित्य सौन, धीरू वर्मा, रीना शर्मा, विनीत पाठक, कविता कठायत, किरन,पंकज पंगरिया,भूपेंद्र महर,राकेश कुमार,राजू फरमाल,दिनेश ,गोपाल धामी,राजेन्द्र प्रसाद, जगदीश ,विनय किशोर, चंद्रशेखर पांडे, मनोज सामंत, महेश जोशी समेत बजरंग दल के कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment