अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड
आज पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने अपने निवास स्थान ग्राम पाली (जाखणीधार) से मां राजराजेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना कर "जन संवाद" कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्री उपाध्याय ने बताया कि इस कोरोना काल की परिस्थितियों में उत्तराखंड के दूरस्त गावों पर फोकस करना अत्यंत अत्यावश्यक हो गया है। मजबूरी के पलायन और मजबूरी की घर वापसी ने उत्तराखंडी युवाओं के सामने विकट स्थिति पैदा कर दी है, युवाओं के सामने ही नहीं, बल्कि गाँवों के सामने भी। देवभूमि में अचानक आत्म-हत्याओं की प्रवृति बढ़ रही है।
उन्होंने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया एवं सरकार से मांग की। जो निम्नवत है
1: प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलें।
2: प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह मिले।
3: हमारे प्रवासी भाई जिनकी नौकरियां छूट गई है उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए जाएं।
श्री किशोर ने आज पाली, दपोली, अंजनिसैण, लामरीधार, खंडोगी, जाखणीधार, नंदगांव आदि कस्बों में जन संवाद कर लोगों की समस्याएं सुनी। कल वे चंबा के धारकोट में जन-सँवाद करेंगे।
आज पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने अपने निवास स्थान ग्राम पाली (जाखणीधार) से मां राजराजेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना कर "जन संवाद" कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्री उपाध्याय ने बताया कि इस कोरोना काल की परिस्थितियों में उत्तराखंड के दूरस्त गावों पर फोकस करना अत्यंत अत्यावश्यक हो गया है। मजबूरी के पलायन और मजबूरी की घर वापसी ने उत्तराखंडी युवाओं के सामने विकट स्थिति पैदा कर दी है, युवाओं के सामने ही नहीं, बल्कि गाँवों के सामने भी। देवभूमि में अचानक आत्म-हत्याओं की प्रवृति बढ़ रही है।
उन्होंने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया एवं सरकार से मांग की। जो निम्नवत है
1: प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलें।
2: प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह मिले।
3: हमारे प्रवासी भाई जिनकी नौकरियां छूट गई है उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए जाएं।
श्री किशोर ने आज पाली, दपोली, अंजनिसैण, लामरीधार, खंडोगी, जाखणीधार, नंदगांव आदि कस्बों में जन संवाद कर लोगों की समस्याएं सुनी। कल वे चंबा के धारकोट में जन-सँवाद करेंगे।
0 Comments:
Post a Comment