एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रुपेन्द्र नागर के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से एलएसी लद्दाख के गलवाल घाटी में चीन सैनिकों के द्वारा भारतीय सेना पर खूनी हमले के विरोध में संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी बुद्ध पार्क में हत्यारे विश्व कलंकी चीन का पुतला फूंककर भारत सरकार से चीन पर सख्त से सख्त कदम उठाकर कार्रवाई करने की माँग की

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 


एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रुपेन्द्र नागर के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से एलएसी लद्दाख के गलवाल घाटी में चीन सैनिकों के द्वारा भारतीय सेना पर खूनी हमले के विरोध में संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी बुद्ध पार्क में हत्यारे विश्व कलंकी चीन का पुतला फूंककर भारत सरकार से चीन पर सख्त से सख्त कदम उठाकर कार्रवाई करने की माँग की
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त से कहा की एलएसी लद्दाख के गलवाल घाटी में बीते सोमवार को रात के अंधेरे में चोरी चुपके हत्यारे चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया जिसमें हमारे बीस से ज्यादा भारतीय सेना के जवान शहीद हो जिनके इस बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते जिसका खामियाजा चीन को हर हाल में भरना ही होगा क्योंकि चीन हमेशा एलएसी में भारतीय सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार कर भारत की सीमा को अपने कब्जे में करने का लगातार प्रयास करता है लेकिन भारतीय सेना के अदम साहस के चलते चीन को हर बार उल्टे पैर वापस जाना पड़ा है लेकिन अब चीन हमेशा अपने दोगले पन की सारी हदें पार करता जा रहा है जिससे अब भारतीय सेना के साथ साथ हम सभी भारत वासियों का धैर्य जवाब दे रहा है इसलिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह माँग करते हैं की अब भारत को चीन पर कूटनीति के साथ साथ कूटना नीति शुरू कर देनी चाहिए जिससे से चीन को उसकी असली औकात पता चल सके की भारत ने अगर चीन को कूटना शुरू कर दिया तो चीन विश्व के मानचित्र में एक छोटा सा हिस्सा बनकर रहें जाएगा क्योंकि हमारे भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मन की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुऐं दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देते हैं

इस दौरान विश्व कलंकी हत्यारे चीन का पुतला फूंकने में संस्था संरक्षक हरीश हरीश चन्द्र पाण्डेय रुपेन्द्र नागर उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार रितिक साहू नन्दकिशोर नन्दू अभिजीत सरकार महेश साहू मुकेश सरकार सूरज मिस्त्री अभिषेक साहू दीपक प्रजापति सूरज कुम्हार नितिन हालदार विशाल कुमार मिलन मण्डल सोनू प्रसाद साहू प्रियांशु आर्या सुशील राय आदि लोग उपस्थित रहे
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment