अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
आज शहर के प्रमुख सामाजिक संगठन थाल सेवा के पदाधिकारियों ने गौ सेवा में हिस्सा लिया ।
गायों को अपने हाथों से चारा खिलाते हुए गौ सेवा अभियान में लगी टीम प्रयासों की जमकर सराहना की।
थालसेवा के प्रमुख श्री दिनेश मनसेरा व राजीव बग्गा ने कहा हेमन्त साहू पंकज कश्यप और उनकी टीम बधाई के पात्र है बेजुबान को लगातार 60 दिनों चारा पानी की व्यवस्था करना बहुत बड़ा काम है गौ सेवा अभियान की जितनी सराहना की जाये वह कम है।
इस मौके पर थाल सेवा के पदाधिकारियों का गरीब असहाय लोगों को लगातार भोजन उपलब्ध कराने के लिए व गरीबों के इलाज मैं हर संभव मदद करने के लिए फूल माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर थाल सेवा के प्रमुख दिनेश मनसेरा जी राजीव बग्गा जी उमंग वासुदेवा अतुल वर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर पंकज कश्यप हैप्पी माहेश्वरी सचिन राठौर सन्दीप यादव सूरज मिस्त्री सूरज कुम्हार आदि लोग शामिल थे।
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ बेजुबानों को भूख की वजह से तड़पना न पड़े जिसको देखते हुये चारा पानी उपलब्ध कराने का प्रयास लगातार रही रहेगा।
आज शहर के प्रमुख सामाजिक संगठन थाल सेवा के पदाधिकारियों ने गौ सेवा में हिस्सा लिया ।
गायों को अपने हाथों से चारा खिलाते हुए गौ सेवा अभियान में लगी टीम प्रयासों की जमकर सराहना की।
थालसेवा के प्रमुख श्री दिनेश मनसेरा व राजीव बग्गा ने कहा हेमन्त साहू पंकज कश्यप और उनकी टीम बधाई के पात्र है बेजुबान को लगातार 60 दिनों चारा पानी की व्यवस्था करना बहुत बड़ा काम है गौ सेवा अभियान की जितनी सराहना की जाये वह कम है।
इस मौके पर थाल सेवा के पदाधिकारियों का गरीब असहाय लोगों को लगातार भोजन उपलब्ध कराने के लिए व गरीबों के इलाज मैं हर संभव मदद करने के लिए फूल माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर थाल सेवा के प्रमुख दिनेश मनसेरा जी राजीव बग्गा जी उमंग वासुदेवा अतुल वर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर पंकज कश्यप हैप्पी माहेश्वरी सचिन राठौर सन्दीप यादव सूरज मिस्त्री सूरज कुम्हार आदि लोग शामिल थे।
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ बेजुबानों को भूख की वजह से तड़पना न पड़े जिसको देखते हुये चारा पानी उपलब्ध कराने का प्रयास लगातार रही रहेगा।
0 Comments:
Post a Comment