रिपोर्टर : विजयसिंह (पिथौरागढ़)
दिनांक 12 जून को एक केंटर चालक द्वारा घाट चौकी पर सूचना दी गई कि पिथौरागढ़ घाट मोटरमार्ग पर मीना बाजार के एक मोड़ आगे से एक टिप्पर जो कि पिथौरागड़ से घाट की ओर आ रहा था, खाई में गिर गया है।
सूचना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए घाट चौकी से उपनिरीक्षक किशोर पंत तथा चौकी प्रभारी पनार, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र, कॉन्स्टेबल छत्र सिंह, कॉन्स्टेबल राजेन्द्र साह, कॉन्स्टेबल नंदन सिंह के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए, मौके पर जाकर देखा तो वाहन संख्या UK05C 0573 सड़क से लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिरा था, लेकिन चालक का शव नहीं मिला खाफी तलाश करने के बाद चालक राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री बहादुर सिंह ग्राम मसपाटी ,पोस्ट एंचोली जिला पिथौरागढ़ सड़क से लगभग 150 मीटर की गहराई में चट्टान और झाड़ियों के बीच फसा था, तथा शव को पिथौरागढ़ पुलिस , फायर ब्रिगेड और लोकल जनता के रेस्क्यू से निकाला गया।
तथा शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
सूचना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए घाट चौकी से उपनिरीक्षक किशोर पंत तथा चौकी प्रभारी पनार, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र, कॉन्स्टेबल छत्र सिंह, कॉन्स्टेबल राजेन्द्र साह, कॉन्स्टेबल नंदन सिंह के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए, मौके पर जाकर देखा तो वाहन संख्या UK05C 0573 सड़क से लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिरा था, लेकिन चालक का शव नहीं मिला खाफी तलाश करने के बाद चालक राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री बहादुर सिंह ग्राम मसपाटी ,पोस्ट एंचोली जिला पिथौरागढ़ सड़क से लगभग 150 मीटर की गहराई में चट्टान और झाड़ियों के बीच फसा था, तथा शव को पिथौरागढ़ पुलिस , फायर ब्रिगेड और लोकल जनता के रेस्क्यू से निकाला गया।
तथा शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
0 Comments:
Post a Comment