रिपोटर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागड़)
सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओ ने प्रातः एकत्रित होकर योग दिवस के उपलक्ष में सामूहिक रूप से योग किया । तत्पश्चात बजरंग दल के जिला संयोजक # सोनम पांडे जी के दिशा निर्देश में सफाई अभियान चलाया गया।
साथ ही उन्होंने बताया कि योग द्वारा किस प्रकार अपने शारीरिक एवं मानसिक विकारों को दूर किया जा सकता है, और आज की जीवन शैली में योग का क्या महत्व है। साथ ही चंडाक क्षेत्र के सभी पर्यटक स्थलों की सफाई करके, लगभग 30 बोरी कूड़ा एकत्रित करके उसका निस्तारण किया गया।
एवं संगठन के सभी युवाओं द्वारा जीवन में योग को अपनाने और कूड़ा ना करके प्रकृति को सुंदर व स्वच्छ बनाने की शपथ ली गई।
कार्यक्रम में सोनम पांडेय (जिला संयोजक) संजय सिंह असवाल, रीना शर्मा, कविता कठायत, पवन नाथ, किरन, आदित्य सौन, धीरू वर्मा, महेश जोशी, राकेश कुमार,। राजेन्दर प्रसाद,हरीश, जगदीश कुमार, पंकज पंगरिया, भूपेन्द्र महर, विनय किशोर, चंन्द्शेखर पाण्डे, बृजेश जोशी, अनिल खाती समेत अनेक बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओ ने प्रातः एकत्रित होकर योग दिवस के उपलक्ष में सामूहिक रूप से योग किया । तत्पश्चात बजरंग दल के जिला संयोजक # सोनम पांडे जी के दिशा निर्देश में सफाई अभियान चलाया गया।
साथ ही उन्होंने बताया कि योग द्वारा किस प्रकार अपने शारीरिक एवं मानसिक विकारों को दूर किया जा सकता है, और आज की जीवन शैली में योग का क्या महत्व है। साथ ही चंडाक क्षेत्र के सभी पर्यटक स्थलों की सफाई करके, लगभग 30 बोरी कूड़ा एकत्रित करके उसका निस्तारण किया गया।
एवं संगठन के सभी युवाओं द्वारा जीवन में योग को अपनाने और कूड़ा ना करके प्रकृति को सुंदर व स्वच्छ बनाने की शपथ ली गई।
कार्यक्रम में सोनम पांडेय (जिला संयोजक) संजय सिंह असवाल, रीना शर्मा, कविता कठायत, पवन नाथ, किरन, आदित्य सौन, धीरू वर्मा, महेश जोशी, राकेश कुमार,। राजेन्दर प्रसाद,हरीश, जगदीश कुमार, पंकज पंगरिया, भूपेन्द्र महर, विनय किशोर, चंन्द्शेखर पाण्डे, बृजेश जोशी, अनिल खाती समेत अनेक बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



0 Comments:
Post a Comment