उत्तर प्रदेश बलरामपुर में राप्ती नदी के तट पर सूर्य ग्रहण में मां बगलामुखी के साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी के द्वारा जप एवं साधना की गई

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार (कुमाऊ)

उत्तर प्रदेश बलरामपुर में राप्ती नदी के तट पर सूर्य ग्रहण में मां बगलामुखी के साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी के द्वारा जप एवं साधना सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 2:05 मिनट तक चली उसके पश्चात दोपहर 2:30 मिनट से शाम  5:30 मिनट तक हवन का आयोजन हुआ इस  अवसर पर मां बगलामुखी एवं मां गंगा का साक्षात चमत्कार भक्तों को देखने को मिला और मां की  विशेष कृपा प्राप्त हुई लगातार काफी तेज बारिश हुई मगर आसपास में बारिश हुई हवन स्थलपर एक भी बूंद नहीं गिरी और राप्ती नदी में भी बारिश होने के कारण नदी का जलस्तर अचानक 10 फीट तक बढ़ गया मगर हवन स्थल पर पानी नहीं पहुंचा  यह साक्षात मां बगलामुखी का चमत्कार देखने को मिला जिसे देख कर सभी भक्त आश्चर्यचकित हो गए इस अवसर पर भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य सुरेंद्र नारायण त्रिवेदी  अरविंद कुमार श्रीवास्तव चेतराम पाल कौशल जी मधुबाबू प्रधान जी कोडरी मोहन सिंह रवि सोनी और गुरु जी के सारथी अंबुज आदि लोग उपस्थित थे

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment