जुलाई के प्रथम सप्ताह से चार धाम यात्रा शुरू

अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड
 जुलाई के प्रथम सप्ताह से चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूक धारी महापंचायत ने सरकार के निर्णय का विरोध किया है । महापंचायत का साफ तौर पर कहना है कि जब तक स्थितियां अनुकूल नहीं होती है तब तक यात्रा संचालित किया जाना उचित नहीं होगा। महापंचायत ने  कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित उस समाचार का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि सरकार की तीर्थ पुरोहितों से इस संदर्भ में वार्ता हो चुकी है ।
प्रेस को जारी बयान में महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने कहा की चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर महापंचायत से जुड़ी हुई सभी पंचायतों ने स्थतियां अनुकूल होने तक सरकार से इंतजार करने का मांग की है । उन्होंने कहा कि कुछ प्रचार प्रसार माध्यमों में इस तरह के समाचार प्रसारित और प्रकाशित किए जा रहे हैं कि सरकार की तीर्थ पुरोहितों व पंडों से वार्ता हो चुकी है।  महापंचायत इसका खंडन करती है । सती ने कहा कि इस संदर्भ में महापंचायत से जुड़ी हुई किसी भी पंचायत व समिति की सरकार से यात्रा शुरू करने को लेकर कोई वार्ता नहीं  हुई है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment