ब्यूरो चीफ :- सौरभ त्यागी जालौन
रामपुरा क्षेत्र छोना मानपुरा में चल रहा शतचंडी महायज्ञ और एवं श्री मद भागवत कथा यज्ञ आज सातवीं दिवस श्री वृंदावन से पधारे आचार्य आशुतोष शुक्ला जिज्ञासु महाराज भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर वर्णन करते हुए बताया ब्रज की जो गोपियां थी वह साधारण गोपियां नहीं थी आपूर्ति वेदों के ऋषि मुनि ऋचाये दंडकारण्य के ऋषि जो भगवान श्री कृष्ण को सर्वस्व समझते थे उन भक्तों के भाव पूर्ण करने के लिए भगवान श्री कृष्ण की लीला में भगवान ने माखन चोरी की और बाल लीला कर सुख प्रदान किया इंद्र पूजा वद भगवान गोवर्धन पूजा प्रारंभ कराई और ऐसा संदेश दिया पर्यावरण पर्वत प्रकृति के बिना मानव जीवन कुछ नहीं है प्रकृति पर्यावरण उपयोगिता की सिद्ध किया भक्तों ने कथा का श्रवण कर जीवन को धन्य किया मुख्य यजमान राजेंद्र प्रसाद तिवारी समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी वह दूर दराज से आए हुए वक्त गणों ने कथा का रसपान किया और लोगों के मुख पर एक ही नाम था की कथा तो हमने बहुत सुनी आचार्य पंडित अशतोष शुक्ला की मुखारविंद से कथा का अलग ही आनंद मिलता है उनकी कथा सुनने के लिए दूरदराज से आए हुए भक्तगण व नगर वासी व ग्रामवासी कथा का रसपान किया पंडित आचार्य पंडित आशुतोष शुक्ला जी की कथा से लोगों को शांति प्रधान होती है उनकी वाणी में मां सरस्वती जी जैसे विराजमान हो गई हूं उनकी कथा चालू होती है तो भक्त गढ़ अपने आप कथा में लीन होकर ताली नाचना आरंभ कर देते हैं लोगों का कहना है की जो सुख मिलता राम भजन में वह सुख मिले गरीबी में मन लागो मेरो राम फकीरी में कृष्ण भगवान की लीला का आरंभ होते ही भक्तजन व साधु संत बुजुर्ग माताएं बहने भीड़ इकट्ठा हो जाती है बैठने के लिए जगह भी नहीं मिलती बोलो कृष्ण बिहारी लाल की जय जय जय का नारा लगाते हुए कथा का आनंद पूर्वक रसपान किया
0 Comments:
Post a Comment