बुधवार को भारत,चाईना बार्डर पर चाईना द्वारा कायराना हमला कर क्रूरता पूर्वक भारतीय सेना के बीस जवानों के शहीद होने पर आज क्षेत्र के हिन्दूवादी संगठनों ने सोशल संडिस्टेंस का पालन करते कोतवाली चौराहे पर चीनी समान का बहिष्कार करते चीन सरकार सहित चीनी सैनिकों का संयुक्त पुतला दहन किया।

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार (कुमाऊं)

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चाईना मुर्दाबाद” भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही कार्यकर्ताओं से चीनी सामान का उपयोग न करने का भी आह्वान क्षेत्रवासियों से किया।
यहां हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में बंजरग दल, विश्व हिन्दू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली चोराहे पर चीनी समान का बहिष्कार करते चाईना सरकार एवं चाईना सेना का सयूक्त रूप से पुतला फूंका।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन ने विस्तारवादी निति के तहत भारत की सीमा पर अतिक्रमण करने का कुत्सित प्रयास किया है वहीं चीन की इस विस्तारवादी नीति का हम घोर निंदा एवं भर्त्सना करते है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा है इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर यदि सरकार आदेश करे तो देश का हर आदमी सीमा पर अपनी आहुति देने को तैयार बैठा है।
उन्होंने ने कहा कि चीन अलोकतांत्रिक एवं मानवता का दुश्मन है,जो अपने देश के अंदर भी तानाशाही करता है और दूसरे देशों पर भी महाशक्ति होने का रौब दिखता है किन्तु यह नहीं जानता कि उसकी अधिकांश अर्थव्यवस्था भारत पर टिकी है।

उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब उसके सामानों को देश में बैन व बायकाट कर उसकी अर्थव्यवस्था पर चोट कर उसकी एहसान फरामोशी का जवाब दिया जाये । पुतला दहन के उपरांत सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment