मामूली विवाद में चाकू चला दी मनचले युवक ने

रिपोर्टर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)
पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट gic रोड में बजाज शोरूम के आगे दोपहर 1 बजे के समय अभियुक्त योगेश साह और मनोज बिष्ट पुत्र(मनोहर बिष्ट ग्राम चौसला भगीचौरा के बीच) किसी बात को लेकर मामूली  कहा सुनी हुई, जिसमे योगेश साह द्वारा गुस्से में आकर कमलेश सामंत पर चाकू से धावा बोल दिया गया।

मौके पर आसपास के व्यापारियों ने बीच बचाव किया जिससे हालत ज्यादा बिगड़े नहीं पीड़ित अभी जिला अस्पताल में भर्ती है, और डॉक्टरों द्वारा बताया गया है कि मामला ज्यादा गंभीर नहीं है।

वहीं डीडीहाट पुलिस प्रशाशन द्वारा मौकाए वारदात पर पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही हेतु अपने सीकंजे में ले लिया गया है।

नगर वासियों में इस तरह की आपराधिक घटनाओं को लेकर रोष है, और पुलिस प्रशाशन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाए सामने ना आए। 
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment