समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल (सक्षम ) पौड़ी गढ़वाल द्वारा पौड़ी और श्रीनगर में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित कर रक्तदान किया

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार  (कुमाऊं)








समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल (सक्षम ) पौड़ी गढ़वाल द्वारा पौड़ी और श्रीनगर में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर  शिविर आयोजित कर रक्तदान किया गया ।
पौड़ी जिला चिकत्सालय में गढ़वाल मण्डल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट , जिला सचिव श्री उमेद चौहान , जिला कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र प्रसाद टम्टा , जिला संपर्क प्रमुख श्रीमती शकुन्तला नयाल , नगर सचिव श्री कांता प्रसाद , श्री राकेश गौड़ ,  श्री कृष्णपाल सिंह , श्री मनीष टम्टा व श्री अमन सिंह ने रक्तदान किया ।
बेस चिकित्सालय श्रीनगर में श्रीनगर नगर अध्यक्ष श्रीमती पिंकी बिष्ट ,नगर उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी ,   जिला एडवोकेसी प्रमुख श्री सुधीर उनियाल , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता कंडारी ,  कोट ब्लाक सचिव श्री जगत सिंह रावत , नगर अध्यक्ष श्रीमती पिंकी बिष्ट के सुपुत्र श्री राहुल बिष्ट , श्री ललित मोहन रावत , श्रीमती पूजा देवी व श्री अमित सिंह ने रक्तदान किया ।
इस अवसर पर गढ़वाल मण्डल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट ने कहा कि रक्तदान दिवस सक्षम के मुख्य कार्यकर्मों में से एक कार्यक्रम है जो कि प्रत्येक वर्ष सक्षम द्वारा मनाया जाता है । सक्षम का मानना है कि रक्तदान कर किसी को जीवनदान देना परम सेवा का कार्य है । 
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment