रिपोटर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)
आज सुबह तड़के पिकअप वाहन संख्या यूके 05 टीए 5050 हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर आ रहा था तभी वह घाट बैतडी के पास अनियंत्रित होकर सरयू नदी में गिर गया जिससे वाहन चालक विकास कुमार(32) पुत्र प्रकाश कुमार निवासी लुनठयुडा पिथौरागढ़ की मौके पर मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार अन्य दो लोग घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। और घायलों को उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा गया, और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेज दिया गया है,
रेस्क्यू ऑपरेशन में SO मनीष खत्री,SI हेमंत कठेत और पुलिस प्रशासन सामिल की टीम सामिल रही।
आज सुबह तड़के पिकअप वाहन संख्या यूके 05 टीए 5050 हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर आ रहा था तभी वह घाट बैतडी के पास अनियंत्रित होकर सरयू नदी में गिर गया जिससे वाहन चालक विकास कुमार(32) पुत्र प्रकाश कुमार निवासी लुनठयुडा पिथौरागढ़ की मौके पर मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार अन्य दो लोग घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। और घायलों को उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा गया, और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेज दिया गया है,
रेस्क्यू ऑपरेशन में SO मनीष खत्री,SI हेमंत कठेत और पुलिस प्रशासन सामिल की टीम सामिल रही।
0 Comments:
Post a Comment