अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा चालक परिचालक की हालत गंभीर

चीफ ब्यूरो : सौरभ त्यागी (उत्तर प्रदेश)

कालपी - महेवा ब्लॉक के चुर्खी थाना क्षेत्र में नहीं थम रहे एक्सीडेंट सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे गहरे खंदक में जा गिरा जिसमें दबे हुये चालक परिचालक को राहगीरों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिससे दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को उरई से चुर्खी के बीच ट्रक नम्बर यूपी 92 टी 9618 को किसी अज्ञात वाहन ने कट मारा जिसको बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे गहरे खंदक में जाकर पलट गया जिसमें चालक गुड्डन पुत्र सीताराम उम्र 27 वर्ष ग्राम भरसूडा परिचालक अजय पुत्र भगवान दास उम्र 25 वर्ष शान्ति नगर उरई दोनों बुरी तरह से फंस गये। तभी वहां से निकल रहे राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला तभी वहां से गुजर रहे परिचित ट्रक वालो ने दोनों को लादकर जिला अस्पताल ले गये जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment