अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
आज यूथ कांग्रेस नैनीताल , Nsui लालकुआं बिंदुखत्ता के कार्यकर्ता कार रोड पर एकत्रित होकर अपनी मांग रखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला दहन किया ।उनका कहना था कि विगत कुछ समय से हमारे देश मे वैश्विक बीमारी कोरोना फैली हुई हैं जिसपे भाजपा सरकार असफल दिखाई दे रही हैं , बात करे हमारे प्रदेश की जहाँ एक ओर पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं वही प्रदेश की एकमात्र टेस्टिंग सेन्टर की मशीनें सांसे छोड़ चुकी हैं , अब टेस्टिंग दिल्ली मे की जाएगी , जिसमें बहुत अधिक समय लग जायेगा , हमारी सरकार से मांग हैं जल्द से जल्द कोरोना टेस्टिंग मशीन सेन्टर प्रदेश मे उपलब्ध कराएं जाए एवं तेज गति से टेस्ट सुरु किये जायें।
* प्राइवेट स्कूल मे लगाम लगाई जाए , पहले ये सरकार बोलती थी अभिभावकों का शोषण नही होने दिया जाएगा, परन्तु आज शिक्षा मंत्री जी बोलते हैं जो प्राइवेट स्कूल मैं अपने बच्चो को नही पढ़ा पा रे हैं , वो अपने बच्चो को सरकारी स्कूल मे पढ़ाएं ।
हम शिक्षा मंत्री जी की कड़ी शब्दो मे निंदा करते हैं और मांग करते हैं जल्द से जल्द प्राइवेट स्कूल की फीस माफ कराई जाए , जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का पुतला दहन किया गया ।
* एक तरह यह बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया हैं , देश मे हज़ारो मौतै हो रही हैं , व्य्वस्था ओर तंत्र मजबूत करने की बजाये भाजपा सरकार अपनी चुनावो की वर्चुअल रैली मैं मस्त हैं , इनको जनता की जान का कोई मलाल नही हैं ये बस सरकार बनाने मे व्यस्त हैं । मजदूरों को जब राशन , ओर घर पहुचाने की बात आई यह सरकार निकम्मी बन गयी और वही जब चुनाव आये तोPm care fund का पैसा चुनावो की टीवी लगाने मैं करोड़ों खर्च कर दिए ।
इस अवसर पर रोहित कनवाल जिला सह संयोजक युथ कांग्रेस नैनीताल एवं कमल दानू विधानसभा अध्यक्ष युथ कांग्रेस , मोहन अधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसी ललित मेहता विधानसभा सह संयोजक लालकुआं ,राजा धामी , सूंदर कार्की , सुनील बोरा , घनश्याम फुलारा विधानसभा सह संयोजक , अंकित बम , धीरज बिष्ट मौजूद थे।
आज यूथ कांग्रेस नैनीताल , Nsui लालकुआं बिंदुखत्ता के कार्यकर्ता कार रोड पर एकत्रित होकर अपनी मांग रखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला दहन किया ।उनका कहना था कि विगत कुछ समय से हमारे देश मे वैश्विक बीमारी कोरोना फैली हुई हैं जिसपे भाजपा सरकार असफल दिखाई दे रही हैं , बात करे हमारे प्रदेश की जहाँ एक ओर पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं वही प्रदेश की एकमात्र टेस्टिंग सेन्टर की मशीनें सांसे छोड़ चुकी हैं , अब टेस्टिंग दिल्ली मे की जाएगी , जिसमें बहुत अधिक समय लग जायेगा , हमारी सरकार से मांग हैं जल्द से जल्द कोरोना टेस्टिंग मशीन सेन्टर प्रदेश मे उपलब्ध कराएं जाए एवं तेज गति से टेस्ट सुरु किये जायें।
* प्राइवेट स्कूल मे लगाम लगाई जाए , पहले ये सरकार बोलती थी अभिभावकों का शोषण नही होने दिया जाएगा, परन्तु आज शिक्षा मंत्री जी बोलते हैं जो प्राइवेट स्कूल मैं अपने बच्चो को नही पढ़ा पा रे हैं , वो अपने बच्चो को सरकारी स्कूल मे पढ़ाएं ।
हम शिक्षा मंत्री जी की कड़ी शब्दो मे निंदा करते हैं और मांग करते हैं जल्द से जल्द प्राइवेट स्कूल की फीस माफ कराई जाए , जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का पुतला दहन किया गया ।
* एक तरह यह बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया हैं , देश मे हज़ारो मौतै हो रही हैं , व्य्वस्था ओर तंत्र मजबूत करने की बजाये भाजपा सरकार अपनी चुनावो की वर्चुअल रैली मैं मस्त हैं , इनको जनता की जान का कोई मलाल नही हैं ये बस सरकार बनाने मे व्यस्त हैं । मजदूरों को जब राशन , ओर घर पहुचाने की बात आई यह सरकार निकम्मी बन गयी और वही जब चुनाव आये तोPm care fund का पैसा चुनावो की टीवी लगाने मैं करोड़ों खर्च कर दिए ।
इस अवसर पर रोहित कनवाल जिला सह संयोजक युथ कांग्रेस नैनीताल एवं कमल दानू विधानसभा अध्यक्ष युथ कांग्रेस , मोहन अधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसी ललित मेहता विधानसभा सह संयोजक लालकुआं ,राजा धामी , सूंदर कार्की , सुनील बोरा , घनश्याम फुलारा विधानसभा सह संयोजक , अंकित बम , धीरज बिष्ट मौजूद थे।
0 Comments:
Post a Comment