श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 15 अगस्त तक पूरा मंदिर परिसरबंद रहेगा।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 15 अगस्त तक पूरा मंदिर परिसरबंद रहेगा। इस दौरान मंदिर के पुजारी एवं रावलों के अलावा किसी भी अन्य को मंदिर परिसर में रहने आने की अनुमति नहीं दी जाएगी । विगत 1 माह से अधिक समय तक चल रहा धरना प्रदर्शन भी मंदिर परिसर से 2 किलोमीटर दूर आयोजित किया जाएगा ।
श्री पास गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामला दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है , लेकिन राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दी है । कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आगामी 15 अगस्त तक पूरे मंदिर परिसर को सील कर दिया गया है।  इस दौरान किसी भी व्यक्ति को मंतदिर परिसर  में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल और सह सचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ विगत 35 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन मंदिर परिसर से 2 किलोमीटर आगे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य सरकार देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं करती । इस अवसर पर अरुण सेमवाल, पुरूषोतम सेमवाल ,राकेश , मुकेश सेमवाल आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment