डीडीहाट विधानसभा में कोरोना महामारी को नजरंदाज कर, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बीजेपी,कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी

रिपोटर : विजय जेठी (पिथौरागढ़)
पिथौरागढ़(डीडीहाट) जहां चारो और कोरोना महामारी से त्राहि त्राहि हो रही है ,वहीं डीडीहाट विधानसभा में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। डीडीहाट विधानसभा के तीनों दिग्गज प्रत्याशी अपने बर्चस्व का प्रदर्शन करने में लगे है।
बीजेपी कांग्रेस और निर्दलीय तीनो ही उम्मीदवार 2022 में सत्ता हासिल करना चाहते है। और इसके लिए अभी से तैयारियों में जुट गए है साथ ही सदस्यता अभियान और गांव गांव जाकर, लोगो के हाल जानकर कोरे वादे करने का अभियान शुरू हो चुका है।
और सत्तापक्ष और विपक्ष में दोटूक,टीका टिप्पणी भी चल रही है। जिससे आम जनता गुमराह हो  सके।
क्षेत्र कोरोना के साथ दैवीय आपदा को भी झेल रहा है। लेकिन डीडीहाट विधानसभा के अंदर चुनावी माहौल नजर आ रहा है। तीनो विधायक प्रत्याशी लॉकडॉउन में सोशल डिस्टेंस इत्यादि का धड़ल्ले से उल्लंघन करते नजर आ रहे है। 
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment