देहरादून 26 जुलाई 2020 उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण कर कारगिल शहीदों को याद किया।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
देहरादून 26 जुलाई 2020 उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण कर कारगिल शहीदों को याद किया।इस दौरान श्री अग्रवाल ने  शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की हमें जवानों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए और देश की एकता अखंडता व शांति कायम रखने में अपना योगदान देना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष के यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि  हमारे वीर सपूतों की शहादत चिरस्थाई बने रहे इसके लिए शहीदों की स्मृति में कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करें।
 इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड में वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है। कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के सर्वाधिक 75 रणबांकुरों ने दुश्मन को देश की सरहद से बाहर खदेड़ते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर किया था।राज्य के 30 सैनिकों को उनके अदम्य साहस के लिए वीरता पदकों से अलंकृत किया गया था।उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में जहॉ एक ओर हजारों आखें नम होती हैं, वहीं राज्यवासियों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो जाता है।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वo अटल जी  को भी अपनी भावभीनी  श्रद्धांजली  अर्पित करते हुए कहा कि आॅपरेशन विजय के दौरान अटल जी के उत्कृष्ट नेतृत्व को भारत हमेशा गर्व से याद करेगा। उन्होंने सामने से नेतृत्व किया , हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन किया और विश्व स्तर पर भारत के रूख को स्पष्ट रूप से रखा।

इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, उप सूचना अधिकारी भारत चौहान, राजेश डबराल सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment