देहरादून: प्रदेश में वन विभाग ने साफ कर दिया है कि सड़क, मकान, दुकान आदि के लिए पेड़ नहीं काटे जाएंगे।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
देहरादून: प्रदेश में वन विभाग ने साफ कर दिया है कि सड़क, मकान, दुकान आदि के लिए पेड़ नहीं काटे जाएंगे। इन पेड़ों के ट्रांसलोकेट (जड़, मिट्टी सहित उखाड़कर दूसरी जगह लगाना) पर हर हाल में विचार किया जाएगा। प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने यह आदेश जारी करते हुए वन अधिकारियों से कहा है कि वे इसमें तकनीकी सहयोग दें।

प्रदेश में इस समय ग्रुप हाउसिंग की भी कई परियोजनाएं चल रही हैं। ऐसे में बिल्डर इन पेड़ों को कटवा देते हैं। वन विभाग प्रमुख जयराज की ओर से जारी आदेश के मुताबिक किसी आवासीय योजना आदि के लिए पेड़ों को काटने से पहले पेड़ों को ट्रांसलोकेट किया जाएगा। यह काम बिल्डर करेगा और डीएफओ तथा वन उप निदेशक की देखरेख में यह काम होगा।

शहर में नगर निकाय, सरकारी संस्थाओं की ओर सेे भी पेड़ों का हटाने का आग्रह होता है तो पहले उन पेड़ों को ट्रांसलोकेट करना होगा। बरगद, पीपल, पिलखन, नीम जैसे पेड़ों को काटने से बचा जाएगा और बहुत अधिक जरूरत पड़ी तो पहले इनके ट्रांसलोकेट पर विचार किया जाएगा
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment