चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार (कुमाऊ)
जिला नैनीताल लालकुआ में आज दिनाँक 29/07/20 को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण लालकुआ।विधानसभा के स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रो बिन्दुखत्ता,हल्दूचौड़, गौलापार,चौरगलिया आदि क्षेत्र में कोविड 19 टेस्टिंग किट व कोविड सैंपलिंग जांचे बढ़ाये जाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लालकुआ श्री कमल दानू के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ताओ द्वारा दोपहर 1 बजे हल्दूचौड़ स्थित माननीय विधायक आवास में पहुचकर मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड को संबोधित एक ज्ञापन P.A टू M.L.A को सौपा गया। जिसके तहत उक्त ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों की पहचान कर कोरोना।जाँच का दायरा बढ़ाये जाने की।मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से ललित मेहता,राजा धामी व गोविन्द दानू समेत अन्य यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
जिला नैनीताल लालकुआ में आज दिनाँक 29/07/20 को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण लालकुआ।विधानसभा के स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रो बिन्दुखत्ता,हल्दूचौड़, गौलापार,चौरगलिया आदि क्षेत्र में कोविड 19 टेस्टिंग किट व कोविड सैंपलिंग जांचे बढ़ाये जाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लालकुआ श्री कमल दानू के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ताओ द्वारा दोपहर 1 बजे हल्दूचौड़ स्थित माननीय विधायक आवास में पहुचकर मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड को संबोधित एक ज्ञापन P.A टू M.L.A को सौपा गया। जिसके तहत उक्त ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों की पहचान कर कोरोना।जाँच का दायरा बढ़ाये जाने की।मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से ललित मेहता,राजा धामी व गोविन्द दानू समेत अन्य यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 Comments:
Post a Comment