व्यापारियों ने गलत स्ट्रीट लाइट के पोल लगाने पर किया विरोध

चीफ ब्यूरो : हर्ष सिघल (देहरादून)
पटेल नगर में नगर निगम द्वारा स्वीकृत किए गए स्ट्रीट लाइट के पोल गलत तरीके से लगाए जा रहे थे पूर्व पार्षद गोविंद मोहन के द्वारा व्यापारियों को धमकी दी कि अगर पोल नहीं लगवाने दिए तो वह नगर निगम की टीम बुलवाकर दुकानों के पार्किंग के लिए बनने रैम्प तुडवा देंगे, तभी व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पटेल नगर मोहित भाटिया ने इसका विरोध किया और वहां स्ट्रीट लाइट के पोल नहीं लगने दिए , मोहित भाटिया ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं सहा जाएगा वहां पर पोल नहीं लगाया जाएगा गुलाटी मेडिकल के पीछे वाली गली में गलत तरीके से मुश्किल से 10 मीटर की दूरी पर 3 पोल लगाए हैं जो कि वार्ड नंबर 44 में उस गली में लग सकते हैं जहां स्ट्रीट लाइट की जरूरत है, वह जांच करके नियमानुसार पोल  लगवाएं ताकि नगर निगम का पैसा जो कि विकास के लिए दिया गया है वह व्यर्थ ना जाए, विरोध में राजेंद्र भाटिया, परवीन ,मनीष, अजय, जगदीश ,सुनील आदि मौजूद रहे.
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment